शांति बहाली को झटका: सीरिया में आतंकवादियों ने पिछले 24 घंटे में किए 31 से अधिक हमले
सीरिया में पिछले 24 घंटो के दौरान आतंकवादियों ने हमा, इदलिब, अलेप्पो और लताकिया प्रांतों में 31 बार हमले किये । इस दौरान हमा प्रांत में एक, इदलिब प्रांत में एक अलेप्पो प्रांत में छह और लताकिया प्रांत में 11 बार आतंकवादियों ने हमले किए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..