

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शुक्रवार को रामबन जिले में आतंकी संगठनों और आतंकवादियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बनिहाल: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शुक्रवार को रामबन जिले में आतंकी संगठनों और आतंकवादियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईयू और रामबन जिला पुलिस ने बनिहाल और रामसू के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि ये छापेमारी केंद्र शासित प्रदेश में हमेशा शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए की गई।
श्रीनगर में जी-20 की बैठक के लिए पुलिस देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
No related posts found.