आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई: एसआईयू ने बनिहाल में कई जगहों पर छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शुक्रवार को रामबन जिले में आतंकी संगठनों और आतंकवादियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई (फाइल)
आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई (फाइल)


बनिहाल: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शुक्रवार को रामबन जिले में आतंकी संगठनों और आतंकवादियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईयू और रामबन जिला पुलिस ने बनिहाल और रामसू के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के ठिकानों पर एसआईयू की ताड़तोड़ छापेमारी, ताजा अपडेट

उन्होंने बताया कि ये छापेमारी केंद्र शासित प्रदेश में हमेशा शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए की गई।

श्रीनगर में जी-20 की बैठक के लिए पुलिस देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़, रामबन में आठ आतंकवादियों के घरों पर छापे

 










संबंधित समाचार