उधमपुर में आतंकियों के लक्षित हमले में व्यक्ति की मौत के विरोध में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा एक व्यक्ति को निशाना बनाकर की गई हत्या के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग उधमपुर जिले की सड़़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

उधमपुर: कश्मीर के अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा एक व्यक्ति को निशाना बनाकर की गई हत्या के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग उधमपुर जिले की सड़़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया।

खयाल सनहाल पंचायत के सदस्य राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी बटाल चौक पर इकट्ठा हुए और धार रोड को अवरुद्ध कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'व्यक्ति की हत्या की खबर मिलने के बाद से मजल्टा में शोक व्याप्त है। वह परिवार में कमाने वाला एकलौता शख्स था। आतंकवादी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उसे गोली मारकर फरार हो गये।'

कुमार ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से पीड़ित परिवार का भरण-पोषण सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। मारे गये व्यक्ति के परिवार में एक नेत्रहीन भाई और वृद्ध माता-पिता है।

पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की सोमवार को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अनंतनाग में दूध खरीदने के लिए बाजार गया था।

उन्होंने बताया, मृतक की पहचान जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले के दीपू कुमार (27) के रूप में हुई है, जो जंगलाट मंडी इलाके में एक सर्कस में काम करता था।

पुलिस ने बताया सर्कस कैंप में सुरक्षा के इंतजाम थे।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित पास के बाजार में दूध खरीदने गया था, तभी रात साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे तीन गोलियां मार दीं। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अल्पज्ञात संगठन, कश्मीर स्वतंत्रता सेनानी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली।

पुलिस बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्होंने हत्यारों की तलाश तेज कर दी है।

 

Published : 

No related posts found.