आज़ादपुर मंडी के पास हुई हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम दिल्ली में आजादपुर मंडी के पास लूटपाट की कोशिश के दौरान 47-वर्षीय शख्स की हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 March 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली में आजादपुर मंडी के पास लूटपाट की कोशिश के दौरान 47-वर्षीय शख्स की हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी आशू मियां (32) और कमल सिंह (36) के तौर पर हुई है।

महेंद्र पार्क थाने को 22 फरवरी को फोन पर सूचना दी गई कि एक शख्स आजादपुर सब्जी मंडी बस स्टैंड के पास बेहोश पड़ा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान दिल्ली के बख्तावरपुर के राम परवेश पासवान के तौर पर हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, उसके सीने में चाकू घोंपा गया था।

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जितेंद्र मीणा ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करने के बाद पुलिस ने जहांगीरपुरी से मियां को दबोच लिया।

आरोपी ने बताया कि उसने और उसके साथी ने पासवान को बस स्टैंड पर अकेले बैठा हुआ देखा और उसे लूटने की योजना बनाई।

मीणा ने बताया कि जब पासवान ने लूट का विरोध किया तो उनके बीच हाथापाई होने लगी तथा मियां ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया तथा मौके से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि मियां पहले मॉडल टाउन और आदर्श नगर इलाकों में झपटमारी और चोरी के दो मामलों में संलिप्त था।

पुलिस ने बताया कि सिंह को मियां के खुलासे पर गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल चाकू को उनके पास से बरामद कर लिया गया है।

Published : 
  • 1 March 2023, 6:26 PM IST

Advertisement
Advertisement