Ballia News: फर्जी पुलिस बन धन उगाही करने वाले दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में फर्जी पुलिस बन धन उगाही करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


बलिया: फर्जी पुलिस बन धौस दिखाकर धन उगाही (Extortion) करने वाले दो अभियुक्तों को मनियर पुलिस ने गुरुवार को मुखबीर की सुचना पर बहेरा पार नाला स्थित खण्डहर आईटीआई के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता अभिषेक कुमार सिंह Abhishek Kumar Singh) निवासी गंगापुर थाना मनियर व मन्नु यादव (Mannu Yadav) पुत्र गजाधर यादव निवासी गंगापुर थाना मनियर बताया। अभियुक्तों के पास से एक चाकू व 500 रुपया नकद बरामद हुआ है। 

सिपाही बनकर मांगे रुपये
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस के अनुसार खेजुरी थाना (Khejuri Police Station) के सोनपुरवा निवासी अमित बिंद पुत्र रामजन्म बिंद ने मनियर थाने में तहरीर दी थी कि 19 अगस्त को मैं मनियर थाना क्षेत्र (Maniyar Police Station) के रीगवन में ससुराल आया था। 20 अगस्त को मैं देवापुर गेट के पास मोबाइल बनवाने गया था। वहां पर सादे वेश में अभिषेक सिंह व मन्नु यादव मिले। उन्होंने कहा कि हम लोग सिपाही हैं। तुम गलत धंधा करते हो। 2500 रुपया दो नहीं तो जान से मार देगें। इसके बाद उसने गंगापुर सीएसपी से पैसा निकालकर दिया। 

2000 रुपये लौटाये वापस
पीड़ित अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। गुरुवार को मनियर पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर बहेरा पार नाला (Bahera Paar Nala) स्थित खण्डहर आईटीआई के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके कब्जे से 500 नकद व एक चाकू बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बताया कि दो हजार रुपये खर्च हो गये हैं। अभी शेष 500 रुपये बचे हैं।










संबंधित समाचार