सुलतानपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के सुलतानपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


सुल्तानपुरः जिले में शनिवार को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) की हत्या मामले में पुलिस ने एक्शन लिया। देर रात तकरीबन 2 बजे पुलिस और हत्यारोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। 

बिहार जाने की फिराक में थे आरोपी 
बता दें कि बीती शनिवार की सुबह नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में हड़कंप मच गया था। मोहल्ले में किराये के घर में रह रहे जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार (Santosh Kumar) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आनन-फानन में डीएम, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और हत्या में शामिल लोगों की तलाश शुरू की गई। बीती रात पुलिस को जानकारी लगी कि हत्या में शामिल जल निगम का सहायक अभियंता अमित और संविदाकर्मी  प्रदीप कुमार दूबेपुर गांव में छिपे हैं। आरोपी बिहार के मधुबनी (Madhubani) और सहसाराम जाने के फिराक में हैं।

सरेंडर के बजाये की फायरिंग
एएसपी अरुण चंद (Asp Arun Chand) ने बताया कि पुलिस उनकी तलाश में मौके पर जा पहुंची। इस दौरान दोनों को सरेंडर करने के लिये कहा गया, लेकिन सरेंडर करने के बजाय दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी सहायक अभियंता अमित और प्रदीप के पैर में गोली लग गई। तत्काल दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।










संबंधित समाचार