Tractor Rally Violence: ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर Twitter का भी सख्त एक्शन, 550 ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड, जानिये पूरी वजह

डीएन ब्यूरो

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में सोशल मीडिया साइट ट्वीटर ने भी सख्त एक्शन लेते हुए 550 से अधिक ट्वीटर अकाउंट्स सस्पेंड कर दिये हैं।

ट्रैक्टर मार्च के दौरान की गयी तोड़फोड़ और हिंसा
ट्रैक्टर मार्च के दौरान की गयी तोड़फोड़ और हिंसा


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, तोड़फोड़ और भारी बवाल को लेकर लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने भी सख्त एक्शन लिया है। गणतंत्र दिवस पर हुई इस हिंसा को लेकर ट्वीटर ने बड़ा कदम उठाते हुए 550 से अधिक अकाउंट सस्पेंड कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें: लालकिला हिंसा के बाद संसद मार्च को लेकर किसान संगठनों ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर 

जानकारी के मुताबिक ट्वीटर गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली से संबंधित फेक न्यूज फैलाने के शक में 550 से अधिक ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं। इसे ट्वीटर की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि टिवीटर फेक न्यूज फैलानो वाले और भी एकाउंट्स की पहचान कर उन्हें भी सस्पेंट कर सकता है।

यह भी पढ़ें: पढ़िये राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव समेत किन-किन पर दर्ज की दिल्ली पुलिस ने एफआईआर

अमिरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले कैपिटल हिल हिंसा के बाद वहां के तत्कालीन औऱ निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया था। 

यह भी पढ़ें: खुद पुलिसवालों ने बताई दिल्ली हिंसा में दंगाइयों के हमले की कहानी, जानिए क्या कहा

कई लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने की घटना की तुलना अमेरिका के कैपिटल हिल हिंसा से कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा का केस, लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने समेत इन मामलों में याचिकाएं

दिल्ली हिंसा में अब तक 300 पुलिस कर्मियों के घायल होने की बात सामने आ चुकी है जबकि पुलिस इस केस में 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। किसान नेताओं समेत ढाई दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
 










संबंधित समाचार