ट्विटर से ब्लू-टिक हटाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जुर्माना हटाया गया, जानिये पूरा मामला

उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव की ट्विटर अकाउंट से ‘‘ब्लू टिक’’ हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते के दौरान उन पर लगाया 25,000 रुपये का जुर्माना बृहस्पतिवार को हटा दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 8 September 2022, 6:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव की ट्विटर अकाउंट से ‘‘ब्लू टिक’’ हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते के दौरान उन पर लगाया 25,000 रुपये का जुर्माना बृहस्पतिवार को हटा दिया।

यह भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-जापान साझेदारी के विस्तार की आवश्यकता पर दिया जोर

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी राव ने अदालत से बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वह एक पेंशनभोगी हैं, जो ‘‘बस अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए कह रहा था।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने किया सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफल परीक्षण

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने जुर्माना हटाते हुए आदेश दिया, ‘‘याचिकाकर्ता की ओर से बिना शर्त माफी मांगने को ध्यान में रखते हुए 17 मई 2022 को लगाए गए जुर्माने को हटाया जाता है।’’

अपने ट्विटर अकाउंट से सत्यापन टैग (ब्लू टिक) को हटाए जाने के खिलाफ राव की याचिका अदालत ने मई में खारिज कर दी थी और कहा था, ‘‘सात अप्रैल को निस्तारित रिट याचिका को ध्यान में रखते हुए यह रिट याचिका दाखिल करना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है।’’

अदालत ने सात अप्रैल को राव को ट्विटर द्वारा कोई प्रतिकूल निर्णय लेने की स्थिति में अपनी शिकायत के संबंध में उचित उपाय करने की छूट दी थी। याचिका में कहा गया था कि अदालत के आदेश के अनुसार वह सत्यापन टैग के लिए फिर से अर्जी दाखिल कर रहे हैं।

राव ने दावा किया था कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके अकाउंट को ब्लू टिक मिला था लेकिन मार्च 2022 में यह हटा दिया गया। (भाषा)

Published : 
  • 8 September 2022, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement