भारतीय सेना ने किया सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ तथा सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल के शुक्रवार को छह परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 8 September 2022, 4:29 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल के शुक्रवार को छह परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए।ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में किये गये।

यह भी पढ़ें: उमस के साथ फिर बढ़ा दिल्ली का तापमान, जानिये मौसम का पूरा हाल

परीक्षण मिसाइल की आकलन प्रक्रिया के तहत किये गये हैं। परीक्षण के दौरान तेज गति से उडने वाले लक्ष्यों पर निशाना साधा गया। इसका उद्देश्य विभिन्न परिदृश्यों में मिसाइल की मारक क्षमता का पता लगाना था।

यह भी पढ़ें: गूगल ने भूपेन हजारिका की 96 वीं जयंती बनाया डूडल, इस तरह दी श्रद्धांजलि

ये परीक्षण दिन और रात के समय भी किये गये।सभी मिशनों के दौरान मिसाइल ने लक्ष्यों पर अचूक निशाना साधा और सभी मानकों को पूरा किया। परीक्षण के दौरान सभी स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी। डीआरडीओ अध्यक्ष ने कहा कि यह मिसाइल अब सेना में शामिल करने के लिए तैयार है। (वार्ता)

Published : 
  • 8 September 2022, 4:29 PM IST

Related News

No related posts found.