डोनाल्ड ट्रम्प ने लीबिया में संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में उठाया ये बड़ा कदम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने लीबिया में संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में सभी पक्षों से आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2019, 10:57 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने लीबिया में संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में सभी पक्षों से आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें: International एक्शन में इजरायली वायुसेना, रॉकेट के जवाब में गाजा में बरसाए सैकड़ों बम

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया ट्रम्प ने अल-सीसी से आज बातचीत की। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने लीबिया के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव को खारिज किया है।