International: एक्शन में इजरायली वायुसेना, रॉकेट के जवाब में गाजा में बरसाए सैकड़ों बम

इजरायल की वायु सेना ने फिलिस्तीन क्षेत्र से रॉकेट दागे जाने का बदला लेते हुए गाजा पट्टी में हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट के कई ठिकानों पर हमले किये हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2019, 11:39 AM IST
google-preferred

मास्को: इजरायल की वायु सेना ने फिलिस्तीन क्षेत्र से रॉकेट दागे जाने का बदला लेते हुए गाजा पट्टी में हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट के कई ठिकानों पर हमले किये हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को जानकारी दी कि बुधवार को गाजा पट्टी से दागे गये रॉकेट को आयरन डोमे मिसाइल डिफेंस सिस्टम के माध्यम से मार गिराया गया।

आईडीएफ ने टि्वटर पर लिखा, “गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के प्रतिक्रिया स्वरूप इजरायली वायु सेना ने गाजा में हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट के कई ठिकानेां पर हमले किये हैं। फिलिस्तीनी संगठन हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट का गाजा पट्टी पर नियंत्रण है और इसका लंबे समय से इजरायल के साथ संघर्ष चल रहा है। इजरायल एक देश के रूप में फिलीस्तीन को मान्यता देने से इनकार करता आया है और वह गाजा पट्टी से होने वाले किसी भी हमले के लिए हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट को जिम्मेदार मानता है। (वार्ता)