हरियाणा: अंबाला में घना कोहरा बना काल, ट्रक ने दो कार को मारी टक्कर, 7 की मौत
हरियाणा के अंबाला में घने कोहरे की वजह से एक ट्रक ने दो कारों में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
अंबाला: हरियाणा के अंबाला में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने दो कारों में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गये हैं।
Haryana: 7 dead and 5 injured after a truck rammed into two cars near Ambala
यह भी पढ़ें | हरियाणा: ट्रक की टक्कर से कार सवार वायुसेना कर्मी की मौत
— ANI (@ANI) December 29, 2018
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी मृतक चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। घटना के बाद यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दो कारों को बुरी तरह से रौंद दिया। ट्रेक को घने कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हो गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ट्रक और कार की भीषण टक्कर,तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत