Road Accident: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने दो बाईकों को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ओवरटेक के चक्कर मेंर ट्रक ने दो बाईकों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2021, 5:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः ओवरटेक के प्रयास में ट्रक ने दो बाईकों को टक्कर मारी। इसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। 

मामला कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला गढ़ी के पास का है। जहां एक अज्ञात ट्रक ने कस्बे के व्यस्ततम बाजार के बीच दो बाइकों को ओवरटेक कर निकलने के प्रयास में बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें  एक बाइक में सवार सूरज पुत्र रामकिशन और दीपक पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम दहेली थाना बिठूर कानपुर नगर की मौके में ही दर्दनाक मौत हो गई। 

वहीं कस्बा जहानाबाद निवासी शमशाद पुत्र इददू निवासी मोहल्ला मलिकपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने सूरज और दीपक को मृत घोषित करार दिया। वहीं घायल शमशाद पुत्र की गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों को शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published :