IAS Abhishek Prakash: भ्रष्टाचार में सस्पेंड आईएएस अभिषेक प्रकाश की बढ़ीं मुश्किलें, जानिये सरकार का ये नया आदेश

कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किये गये आईएएस अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ गईं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2025, 11:27 AM IST
google-preferred

लखनऊ: कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में फंसे आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया जा चुका है। लेकिन अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब उनके खिलाफ एक और आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक अब अभिषेक प्रकाश के सरकार विजिलेंस जांच करायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी शासन ने अभिषेक प्रकाश की संपत्ति के विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस की विजिलेंस विंग अभिषेक प्रकाश के संपत्ति की जांच करेगी। 
संपत्ति की जांच के अलावा अभिषेक प्रकाश की सभी तैनातियों की भी जाँच होगी। जमीन खरीद फरोख्त और संपत्ति की भी जाँच होगी।

योगी सरकार अभिषेक प्रकाश को लेकर और ज्यादा सख्त हो गई है। यूपी की विजिलेंस विंग बरेली, पीलीभीत, हमीरपु,र लखनऊ में तैनाती के दौरान अभिषेक प्रकाश द्वारा जुटाई गई बेनामी संपत्ति का ब्यौरा जुटाएगी। विजिलेंस विंग ने अपनी जांच को तेज कर दिया है। 

 इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को पहले ही SAEL सोलर पावर कंपनी के प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के एवज में कथित तौर पर घूस लेने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है।

Published : 
  • 22 March 2025, 11:27 AM IST

Advertisement
Advertisement