कर्ज से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या , आत्महत्या की कोशिश,जानिये पूरा मामला

राजस्थान के जयपुर में कर्ज से परेशान 30-वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में कर्ज से परेशान 30-वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि यह घटना यहां प्रताप नगर इलाके में हुई। मनोज शर्मा ने ‘हलुए’ में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया और अपने परिवार को खाने को दिया।

उन्होंने बताया कि शर्मा की पत्नी साक्षी (28) और पांच महीने के बेटे की मौत हो गई, जबकि शर्मा और उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शर्मा ने भारी कर्ज ले रखा था और पारिवारिक समस्याओं से परेशान था।

No related posts found.