ट्राइटन ईवी 210 करोड़ रुपये में करेगी एएमडब्ल्यू मोटर्स के भुज संयंत्र का अधिग्रहण

डीएन ब्यूरो

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ट्राइटन ईवी 210 करोड़ रुपये में कर्ज के बोझ से दबी एएमडब्ल्यू मोटर्स के भुज संयंत्र का अधिग्रहण करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ट्राइटन ईवी (फाइल फोटो)
ट्राइटन ईवी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ट्राइटन ईवी 210 करोड़ रुपये में कर्ज के बोझ से दबी एएमडब्ल्यू मोटर्स के भुज संयंत्र का अधिग्रहण करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वाहन प्रदर्शनी-2023 के इतर सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने ट्राइटन इलेक्ट्रिक वाहन एलएलसी द्वारा दी गई समाधान योजना को पिछले महीने मंजूरी दे दी है।

सूत्र ने कहा, ‘‘ट्राइटन ईवी 210 करोड़ रुपये के साथ एएमडब्ल्यू मोटर्स के संयंत्र, मशीनरी, जमीन और इमारत के लिए सफल बोलीदाता रही है।’’

ट्राइटन ईवी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हिमांशु पटेल ने इस अधिग्रहण की पुष्टि की। ट्राइटन ईवी इस संयंत्र में ईवी बसों, ईवी ट्रकों, ईवी कारों और हाइड्रोजन बसों का विनिर्माण करेगी।










संबंधित समाचार