Triple Murder in Delhi: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर पर पीड़ितों के पड़ोसियों का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में ट्रिपल मर्डर ने सनसनी मचा दी है। घर में उस वक्त संयोग से बेटा मौजूद नहीं था। वह मॉर्निंग वॉक पर गया था। देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सूलिव रिपोर्ट



नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय के देवली गांव में एक ही घर के तीन लोगों की हत्या के बाद से सनसनी मच गई है। घटना आज सुबह उस वक्त हुई जब परिवार घर पर सो रहा था और बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जैसे ही वह लौटा, अपने पिता-माता और बहन को मृत देख उसके होश उड़ गए। आज पति-पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी भी थी। हत्या किन वजहों से की गई, इसका पता नहीं चल पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और पड़ोसियों से जब हमने वारदात के बारे में बात की पहले तो लोग कैमरे पर बोलने से बचते दिखाई दिये, लेकिन पड़ोसी ने डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर बड़ा खुलासा किया और कहा पुलिस जिस तरह से मामले को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़ रही हैं ऐसा कुछ नहीं हैं, ये काफी शांत स्वभाव वाले लोग थे कभी इलाके मे किसी से कोई झगड़ा तक नहीं हुआ, वारदात से पूरा इलाका सन्न हैं कि आखिर वारदात के पीछे हैं कौन?

घर पर नहीं था बेटा

यह भी पढ़ें | Dynamite Alert: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर के चश्मदीद से सुनिये खौफनाक कहानी

पीड़ितों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता के रूप में हुई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि बेटा घटना के वक्त मॉर्निंग वॉक पर गया था। पुलिस संभावित कारणों के रूप में डकैती और पारिवारिक विवाद की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह अपराध इतना भयावह है कि इसने पूरे पड़ोस को हिला कर रख दिया है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर अतिरिक्त सबूतों की तलाश में जुटी हुई हैं।

ट्रिपल मर्डर से लोग हैरान

जानकारी मिलते ही मौके पर नेब सराय थाना की पुलिस टीम छानबीन के लिए पहुंच गई है। क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। छानबीन के बाद तीनों मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक क्या हुआ जो इन तीनों की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी संभल के लिए रवाना, यूपी पुलिस से झड़प, जानिये ताजा अपडेट

पुलिस को जांच में पता चला कि जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी। उसको बोल गया था गेट लॉक कर के जाए। पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है,उसमें इंटरलॉक सिस्टम अंदर और बाहर दोनों से लगता है। यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी। उनके आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।










संबंधित समाचार