Maharajganj: अधिवक्ताओं में चेम्बर उखड़वाने को लेकर पालिका के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश, जिला प्रशासन से की ये मांग

महराजगंज जिले में बीते दिनों नगर पालिका द्वारा अधिवक्ताओं का चेम्बर अतिक्रमण बता कर हटा दिया गया था। जिसके विरोध में अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है और इसे लेकर अधिवक्ताओं ने अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंपा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 March 2021, 4:26 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बीते दिनों एआरटीओ कार्यालय के पास अधिवक्ताओं का चेम्बर अतिक्रमण बता कर नगर पालिका द्वारा उखाड़ दिया गया था। जिसके विरोध में जिले के अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैला हुआ है। महराजगंज नगर पालिका और जिला प्रशासन के विरोध में आज अधिवक्ताओं ने न्यायालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालते हुए अपनी मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है।

विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि बीते दिनों एआरटीओ के पास अधिवक्ताओं का चेम्बर उखाड़ दिया गया था। कुछ साल पहले नगर पालिका के साथ मिल कर जिला प्रशासन ने अधिवक्ताओं को वहां जगह दी थी लेकिन आज अधिवक्ताओं को बेघर किया गया है। हमारी मांग है कि अधिवक्ताओं को सम्मान के साथ वहीं जगह दी जाए और उनको हटाने में अधिवक्ताओं का जो नुकसान हुआ है उसके लिए 5 लाख का मुआवजा दिया जाए। 

जिला प्रशासन को ज्ञापन देने आए अधिवक्ताओं ने एडीएम को नहीं दी और यह कहते हुए चल दिए कि हम अपनी बात डीएम से कहेंगे वहीं हमारी परेशानी को समझेंगे, हमें एडीएम को नहीं देना है यह किसी लायक नहीं है। इनको कई बार हम लोग दे चूके हैं। कोई फर्क नही पड़ता। यह हमारी बात ऊपर तक पहुंचाते ही नहीं। यह कह कर नहीं काम करते हैं।

Published :