टोयोटा गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानिये कंपनी ने सितंबर में कितने वाहन बेचे

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 October 2023, 12:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

पिछले साल सितंबर में कंपनी ने डीलरों के पास 15,378 वाहन भेजे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 22,168 इकाई रही। इस दौरान उसने 1,422 इकाइयों का निर्यात भी है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि बिक्री प्रदर्शन कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न उत्पादों की मांग निरंतर बनी हुई है जिसकी वजह से कंपनी सितंबर में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर पाई है।

Published : 
  • 1 October 2023, 12:53 PM IST

Related News

No related posts found.