Trekking Destination: ट्रैकिंग के लिए खोज रहे हैं बेस्ट जगहें, तो इन लोकेशन को करें जरूर एक्सप्लोर

ट्रैकिंग करने के लिए बेस्ट जगह की खोज में निकले हैं, तो ट्रैकिंग के लिए ये जगहें बेस्ट होंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 4:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः ज्यादातर लोगों को ट्रैकिंग करने का शौक होता है और इंडिया में ट्रैकिंग करने के लिए काफी अच्छी जगहें भी हैं। अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैं और जगह को लेकर कंफ्यूजन है, तो आप एकदम सही जगह आएं हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ में आज हम आपको कुछ ट्रैकिंग प्लेस के बारे में बताएंगे, जो आपकी यह ट्रिप को यादगार और मज़ेदार बना देगा। आइए फिर आपको उन जगहों के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

ट्रैकिंग करने के लिए बेहतरीन जगहें 
लोहागढ़ किला ट्रेक: ट्रैकिंग के लिए लोहागढ़ किला काफी प्रसिद्ध है। यह लोनावाला से 20 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। यहां पर आपको 3 हज़ार फ़ीट की ऊँचाई तक ट्रैकिंग करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको बड़ी-बड़ी चट्टाने और उबड़-खाबड़ रास्ते मिलेंगे, जो आपकी ट्रैकिंग को नया अनुभव देगी। 

सिंहगढ़ किला ट्रेक: सिंहगढ़ किला अपनी खूबसूरती के लिए बेहद फेमस है और यहां ट्रैकिंग के लिए भी काफी टूरिस्ट आते हैं। यह ट्रैकिंग हज़ार फ़ीट की ऊँचाई तक होगी, जिसमें आपको और आपकी फैमिली-दोस्तों को काफी मज़ा आएगा। इस दौरान आपको अद्भुत नज़ारे देखने को मिलेंगे, जो आपके मन को खूब भाएंगे। 

अक्किडी व्यू पॉइंट: हरियाली से भरा हुआ प्लेस अक्किडी व्यू पॉइंड आपके ट्रैकिंग को खास बना देगा। इस जगह आपको कम भीड़ के साथ शांति भरा माहौल देगा, जो आपकी सारी थकान को खत्म कर देगा। यदि आपको शांत वातावरण के साथ ट्रैकिंग करनी है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट होने वाली है। 

नीलीमाला व्यू पॉइंट: अगर आप सुहावने मौसम और पहाड़ों के बीच जाने का मन है तो बैंगलोर से 282 किमी दूर नीलीमाला व्यू पॉइंट सबसे बेस्ट होने वाला है। यहां जाने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी और यह प्लेस आपकी ट्रैकिंग को यादगार बना देगा। 

Published : 
  • 17 March 2025, 4:10 PM IST