UP: एटा में किशोर को बचाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूबे, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, भतीजा लापता

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां नदी में गिरे एक किशोर को बचाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूब गये। पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि भतीजा लापता है। पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 October 2021, 3:46 PM IST
google-preferred

एटा: स्थानीय कोतवाली मिरहची क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल अतरंजीखेड़ा में गुरूवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में गिरे एक किशोर को बचाने में एक ही परिवार के चार लोग डूब गये। इस हादसे में पिता-पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि भतीजा नदी में लापता हो गया है। लापता व्यक्ति की तलाश में गोताखोर घंटों से जुटे हुए है। तीन लोगों की मौत से यहां कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पर्यटन स्थल अतरंजीखेड़ा पर गुरुवार सुबह 9:00 बजे हुसैनी पीर शाह की मजार पर नुनिहाई प्रकाश नगर आगरा से एक वाहन से 8 लोग जात करने आये थे। इस दौरान 8 बर्षीय फैजान पुत्र यूनिस को शौच लगी तो उसके पिता यूनिस उसे काली नदी किनारे लेकर गए। पिता से आगे चल रहा किशोर का अचानक पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिये पिता नदी में गया तो वह भी डूब गया। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर यूनिस का 20 वर्षीय भतीजा अमन पुत्र धारा सिंह भी उन्हें बचाने के लिये नदी में उतरा और डूब गया। यूनिस का 17 वर्षीय बड़ा पुत्र चांद भी उन्हें बचाने नदी पर गया तो वह भी डूबने लगा।

घटना की सूचना पर मौके पर मदद के लिये पहुंचे लोग

सभी को डूबता देख आसपास मौजूद ग्रामीण मदद के लिये पहुंचे। ग्रामीणों ने नदी में डूबते चांद को मौके पर मौजूद उसकी मां सुहाना बेगम की चुनरी फेंककर बचा लिया। घटना में पिता-पुत्र की डूबकर मौत हो गई जबकि उनका एक भतीजा लापता है। बताया गया कि यूनिस पुत्र अलाउद्दीन अपने परिवारी जनों के साथ मजार पर आया हुआ था। यह घटना घटित होने के बाद अन्य परिवारीजनों का मौके पर रो-रो कर बुरा हाल है। 

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से कई घंटे के प्रयास के बाद 2 मृतकों फैजान पुत्र यूनिस एवं यूनिस पुत्र अलादीन पिता-पुत्र के शव बाहर निकलवा लिए है। जबकि शाम के समय तक अमन के शव का का कोई पता नहीं लग पाया था।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पहुंच कर ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाल दिया है। लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। 

Published : 
  • 14 October 2021, 3:46 PM IST

Related News

No related posts found.