महराजगंज में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, जानें कितने थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर, किसका हुआ गैर जनपद स्थानान्तरण

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2024, 2:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों से लेकर चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कुछ उपनिरीक्षकों को गैर जनपद स्थानान्तरण भी किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष भिटौली पंकज कुमार गुप्ता पर भरोसा जताते हुए इन्हें प्रभारी निरीक्षक सोहगीबरवां की कमान सौंपी गई है। चौकी प्रभारी सेवतरी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह को बरगदवा थानाध्यक्ष बनाकर भेजाकर गया है।

इसके अलावा चौकी प्रभारी बागापार उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य पर सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने का भरोसा जताते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने इन्हें थानाध्यक्ष भिटौली का दायित्व सौंपा है। 

यह हुए गैर जनपद स्थानान्तरण
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर थानाध्यक्ष सोहगीबरवा उपनिरीक्षक नीरज कुमार राय को पुलिस लाइन गोरखपुर स्थानान्तरण किया गया है। इसके अलावा थानाध्यक्ष बरगदवा उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह को भी पुलिस लाइन गैर जनपद स्थानान्तरित किया गया है।

Published :