पुणे में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित दो व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुणे में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त
पुणे में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त


पुणे:  महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका में दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट और विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने हालांकि दोनों के संभावित चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने बताया कि विमान एक निजी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी से संबंधित था।

यह भी पढ़ें | Sidhu Moosawala Murder Case: मूसावाला हत्याकांड मामले में शार्पशूटर संतोष जाधव गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बारामती पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा, ‘‘एक प्रशिक्षण विमान (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित) शाम लगभग पांच बजे बारामती तालुका अंतर्गत कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पायलट और एक अन्य व्यक्ति, संभवतः सह-पायलट, को अस्पताल ले जाया गया है।’’

दुर्घटना का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें | Ganesh Chaturthi 2022: पुणे के गणपति मंदिर में बना यह अनोखा रिकॉर्ड, देखिये विशेष आरती का ये खास वीडियो

 










संबंधित समाचार