IAS Pooja Khedkar Controversy: सुर्खियों में ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर, नहीं भरे कई चालान, 21 मामले हैं दर्ज

डीएन ब्यूरो

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर ट्रैफिक पुलिस के कई चालान बकाया हैं, जिसे उन्होंने नहीं भरा है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

पूजा खेडकर (फाइल फोटो)
पूजा खेडकर (फाइल फोटो)


महाराष्ट्र: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की सुर्खियो में छाई हुईं हैं। स्पेशल ट्रीटमेंट जैसे पुणे में बंगला, लाल-नीली बत्ती वाली ऑडी कार व विशेष ऑफिस की मांग को लेकर पूजा मीडिया की सुर्खियों में आईं। अब पूजा खेडकर पर ट्रैफिक पुलिस के कई चालान बकाया होने की खबर है। पूजा जिस ऑडी कार का इस्तेमाल करती हैं उस पर हाई स्पीड व रेडलाइट जंप सहित लगभग 27 हजार के चालान हैं।

यह भी पढ़ें | Pooja Khedkar: विवादों के बीच ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग हुई रद्द, एकेडमी ने बुलाया वापस

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को पुणे की ट्रैफिक पुलिस की ओर से नोटिस मिला है। पूजा को गैरकानूनी तरीके से गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने व गाड़ी पर महाराष्ट्र सरकार की पट्टी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें | IAS Pooja Khedkar: कम नहीं हो रही ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें, पुलिस हिरासत में मां मनोरमा, ये हैं आरोप

जानकारी के मुताबिक पूजा खएडकर जिस ऑडी कार का इस्तेमाल करती है वह एक प्राइवेट कंपनी- थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं इस गाड़ी पर अत्यधिक रफ्तार व लाल बत्ती क्रॉसिंग जैसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के 21 मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर ट्रैफिक पुलिस ने 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।










संबंधित समाचार