रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन का किया शुभारंभ
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ किया।
नई दिल्ली: देश में ट्रेन अब डीजल या बिजली से नहीं बल्कि सौर उर्जा से चलेगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: जानिए कब से रेल का किराया हो सकता है महंगा..
यह भी पढ़ें |
अब ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है महंगा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
रेल मंत्री का कहना है कि सौर ऊर्जा के प्रयोग से प्रत्येक कोच से हर साल करीब नौ लाख टन कार्बन उत्सर्जन और 21 हजार लीटर डीजल की बचत होगी। इस अवसर पर रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में कोच के ऊपर सौर पैनल लगाने का काम जल्द ही शुरू होगी।
यह भी पढ़ें |
रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेंगी सस्ती दवाएं..
यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक..
सोलर एनर्जी के अलावा सभी कोच में बायोटॉयलेट, वॉटर रिसाइकिलिंग, वेस्ट डिस्पोजल, बायो फ्यूल और विंड एनर्जी का इस्तेमाल किया जायेगा। इतना ही नहीं सोलर पॉवर सिस्टम को मजबूती प्देरदान करने ने के लिए इसमें स्मार्ट इन्वर्टर भी लगे हैं जो ज्यादा बिजली पैदा करने में मदद करेंगे।