हिंदी
तेलंगाना में नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नामपल्ली: तेलंगाना में नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बडा हादसा टल गया। यहां नामपल्ली रेलवे स्टेशन चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे की है। नामपल्ली रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है, जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं। ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई।
दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक ट्रेन के आगे निकलने के दौरान ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं।
घायलों को इलाज के रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है।
No related posts found.