Train Accident: यूपी में Kisan Express Train दो हिस्सों में कैसे टूटी?

उत्तर प्रदेश बिजनौर में शनिवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में टूट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 3:17 PM IST
google-preferred

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बिजनौर (Bijnor) में रविवार सुबह को एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) होने से बच गया। यहां से होकर गुजर रही यात्रियों (Passengers) से भरी किसान एक्सप्रेस ट्रेन (Kisan Express Train) दो हिस्सों में टूट गई। ट्रेन का इंजन सहित 8 डिब्बे स्योहारा रेलवे स्टेशन पहुंच गये जबकि कई डिब्बे पीछे ही छूट गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रेने को दो हिस्सों बंटने की जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई।  रेल अधिकारियों (Railway Officers) और प्रशासन (Administration) में हड़कंप मच गया। इस ट्रेन में आम यात्रियों के अलावा यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या थी।   

दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 4 बजे मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। 

स्योहारा रेलवे स्टेशन के चकरामल गांव के पास की घटना
किसान एक्सप्रेस (13307) के सुबह 4 बजे करीब मुरादाबाद के आगे स्योहारा रेलवे स्टेशन के चकरामल गांव के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के S3 और S4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूट गई और ट्रेन दो हिस्सों में बिखर गई। कपलिंग टूटने से इंजन के साथ कुछ बोगियां आगे निकल गई जबकि 13 बोगियां चकराजमल के पास ही छूट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जैसे-तैसे ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया।

हादसे की जांच जारी
अभी तक की जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट को बताया जा रहा है। रेलवे विभाग हादसे की वजहों की जांच कर रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं? 

दो हिस्सों में टूटने वाली किसान एक्सप्रेस झारखंड के धनबाद से फिरोजपुर जा रही थी। किसान एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली जंक्शन से चलती है।