50 मीटर की दूरी, बची हजारों लोगों की जान, जानें क्या हुआ वाराणसी में…

यूपी के वाराणसी में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन आपस में टकराने से बच गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 8 November 2024, 8:08 AM IST
google-preferred

वाराणसीः जिले में बीते दिन गुरुवार को एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गईं। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन (Ayodhya Dham Special Train) में टक्कर होने से बच गई। इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों ट्रेनों के यात्री सुरक्षित हैं। 

ड्राइवर ने दिखाया सूझबूझ
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चेन पुलिंग के चलते नई दिल्ली (New Delhi) से जयनगर की तरफ जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन के यार्ड में खड़ी थी। इस कारण स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन का पिछला हिस्सा सिंगनल क्रासिंग के पार ही रुक गया। इसी बची वाराणसी जंक्शन प्लेटफार्म नंबर-3 से बिलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। ट्रेन जब वाराणसी जंक्शन के यार्ड के करीब पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि आगे उसी लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का पिछला हिस्सा है। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। रफ्तार कम होने से स्वतंत्रता सेनानी से करीब 50 मीटर पहले अयोध्या धाम स्पेशल रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। 

इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी वाराणसी कैंट के कंट्रोल रूम और अपने जोन के अधिकारियों को दी। इसके बाद तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। फिर रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रेनों को रवाना कर दिया। 
रेलवे ने बनाई जांच टीम

Published : 
  • 8 November 2024, 8:08 AM IST

Advertisement
Advertisement