रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: मदर डेयरी कर्मचारी की मौत, परिवार में कोहराम
लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरपहा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी जान चली गई। मौके पर ही एक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा गांव के पास सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मयंक यादव (28) के रूप में हुई है, जो लालगंज कस्बे का रहने वाला था और स्थानीय मदर डेयरी में काम करता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मयंक किसी निजी काम से अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था। जब वह सेमरपहा गांव के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मयंक मौके पर ही गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Rabareli Road Accident: रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत कई घायल, देखिये कैसे हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मयंक को अस्पताल भेजने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके से मयंक की क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। हादसे की खबर मिलते ही मयंक के घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजन रो-रोकर बेहोश हो गए। मयंक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था, जिसके चलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और चालक को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मयंक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli Road Accident: लालगंज में ITBP वाहन और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर, जानें कैसे हुई घटना