छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, सात छात्रों की मौत, दो गंभीर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां एक ट्रक ने छात्रों को लेकर आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में सात छात्रों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में सात छात्रों की मौत
सड़क हादसे में सात छात्रों की मौत


रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक सड़क हादसा हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद ऑटो से घर लौट रहे छात्रों की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गये। घायलों में एक छात्र और ऑटो चालक शामिल हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। सभी बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।

हादसे का शिकार हुए सभी छात्र प्राइमरी क्लास में पढ़ते थे और सभी की उम्र चार से सात साल के बीच है। डॉक्टरों ने घायल छात्र और ऑटो चालक को कांकेर से रायपुर रेफर कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी होने के बाद आठ बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र, चिल्हटी चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। 

हादसे में मौके पर ही चार बच्चों तुरुगहन निवासी रुद्रदेव (7) व रुद्राक्षी  (6), बनौली निवासी इंसान मंडावी (4) और आसरा निवासी मानव साहू (6) की मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक सहित पांच बच्चे घायल हो गए। तीन बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ा। 










संबंधित समाचार