

सड़क दुर्घटना में पूर्व चेयरमैन नगरपालिका महराजगंज के प्रतिनिधि और भाजपा नेता रामजगत प्रसाद समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः सड़क दुर्घटना में पूर्व चेयरमैन नगरपालिका महराजगंज के प्रतिनिधि और भाजपा नेता रामजगत प्रसाद समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
घटना सोमवार सुबह को सिंदुरिया थाने के रामपुर मीर में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है। जिनमें से एक राम जगत प्रसाद और दूसरा मनोज कुमार जो नेपाल का रहने वाला था। ये घटना उस समय हुई जब रामजगत प्रसाद सिंदुरिया जा रहे थे और मनोज कुमार भी उसी रास्ते पर था दोनों लोग मोटर साईकिल पर थे आमने-सामने आने से दोनों की भिड़ंत हो गई। इस भीड़ंत में दोनों की मौत हो गई और एक अज्ञात घायल बताया जा रहा है।