Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा

सोनभद्र के दुद्धी में पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा

सोनभद्र: जनपद के दुद्धी क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र के जोरकहू पिकनिक स्पॉट की है, जहां शनिवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाबर गांव का निवासी 27 वर्षीय आदर्श कुमार अपने परिवार और कुछ परिचितों के साथ जोरकहू पिकनिक मनाने गया था। वहां मस्ती के दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, वह डूबने लगा। लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक आदर्श लापता हो चुका था।

पुलिस और गोताखोरों युवक की तलाश में जुटी घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आदर्श की तलाश शुरू की। स्थानीय लोग भी युवक को खोजने में जुट गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से परेशानी हो रही है। देर रात तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका था।

रविवार को शव को बाहर निकाल लिया गया घटना पर थाना प्रभारी द्वारा पंचनामा कर दुद्धी पीएम हाउस भेज दिया। आदर्श प्रयागराज से होली पर आया था घर परिजनों के मुताबिक, आदर्श  प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। होली की छुट्टियों में वह घर आया था और परिवार के साथ पिकनिक मनाने जोरकहू गया था। लेकिन वहां यह हादसा हो गया, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल आदर्श की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम छा गया है।

Exit mobile version