सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, नाले में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 October 2024, 8:22 AM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और लगभग 22 लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल ((District Hospital) में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलरामपुर (Baltampur) के देवीपाटन मंदिर (Devipatan Temple) से मुंडन कार्यक्रम के बाद 53 श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी एक बस (Bus) सिद्धार्थनगर लौट रही थी। रास्ते में चरिगहवा नाले के पास, बस चालक ने एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया, जिससे बस नाले में गिर गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।

क्रेन से निकाला लोगों को बस से बाहर 

जल्दबाजी में आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। कुछ समय बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से बाहर निकाला। इस हादसे में साइकिल सवार मंगनीराम (50), 14 वर्षीय अजय शर्मा और 65 वर्षीय गम्मा की मौत हो गई। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए, जिनका इलाज बढ़नी के पीएचसी में जारी है।

Published : 
  • 19 October 2024, 8:22 AM IST