संतकबीरनगर में दर्दनाक हादसा, सोते हुए मासूम गिरा बाल्टी में

संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नाथनगर में मंगलवार को दोपहर में एसी से बाल्टी में निकलने वाले पानी में मासूम के गिरने से उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 5:05 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: महुली थाना (Mahuli Police Station) क्षेत्र के ग्राम नाथनगर (Nathnagar) में मंगलवार को दोपहर में एसी (AC) से बाल्टी (Bucket) में निकलने वाले पानी में मासूम के गिरने से उसकी मौत (Death) हो गई। बच्चे की उम्र महज एक वर्ष थी। हादसे का शिकार हुआ मासूम पूर्व विधायक अलगू चौहान के भतीजे का बेटा था। मासूम की मौत के बाद परिजन सदमें में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम नाथनगर निवासी पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान के भतीजे आलोक चौहान लेखपाल हैं। आलोक की पत्नी क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय गुमानारी में शिक्षक हैं। मंगलवार को आलोक की पत्नी एक साल के बेटे आरुष को पति और सास के साथ घर पर छोड़कर स्कूल चली गई थी। 

दादी के साथ सोया था मासूम

बताया जा रहा है कि दोपहर में आरुष दादी के साथ सोया हुआ था। कमरे में लगे एसी से टपक रहा पानी इकट्ठा करने के लिए बिस्तर के बगल में ही बाल्टी रखी हुई थी। बाल्टी में कुछ पानी इकट्ठा भी हो गया था। आरुष को बिस्तर पर छोड़कर किसी काम से दादी कमरे से बाहर चली गई। इसी बीच आरुष नींद में सिर के बल बाल्टी में गिर गया। थोड़ी देर बाद जब दादी लौटीं तो बाल्टी में गिरा मिला। जब तक आरुष को अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।