

बिहार से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां हादसे में एक कारोबारी की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। दोनों अपने दोस्त को छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर सरदारगंज चौक के पास हुई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को भर्ती कराया।
हादसे में मौत
थानाध्यक्ष के मुताबिक, घटना को लेकर केस दर्ज किया गया। मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र आकाश कुमार (25) के रूप में हुई है। वह एक बेवरेज कंपनी का डीलर था। घायल युवक की पहचान साहिट गांव के पप्पू सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है।
अन्य घायल
मृतक आकाश के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा आकाश दलसिंहसराय कंपनी की डीलरशिप चलाता था। शुक्रवार की देर रात पटना से उसका एक दोस्त विद्यापति नगर स्टेशन पर उतरा। उसके बुलाने पर वह एक अन्य व्यवसायी अंकुश कुमार के साथ विद्यापति नगर पहुंचा। उसने पटना से आए अपने दोस्त को बाइक से उसके घर छोड़ा। दोस्त को छोड़ने के बाद दोनों बाइक से दलसिंहसराय स्थित अपने क्वार्टर लौट रहे थे। इसी बीच सरदारगंज चौक के पास सड़क पार करने के दौरान बेगूसराय की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी