पटना में जेसीबी और ऑटो की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 7 की मौत, एक गंभीर

बिहार के पटना में जेसीबी और ऑटो की आपस में टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 7 की मौत, एक गंभीर। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

बिहार: पटना में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है, जहां भीषण सड़क हादसे में  7 की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा जेसीबी और ऑटो की आपस में टक्कर हुआ।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना मंगलवार को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुई। पटना मेट्रो के काम में लगी एक जेसीबी में एक अनियंत्रित ऑटो ने सीधी टक्कर मार दी। 

हादसा इतना भयानक था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दुर्घटना के शिकार मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पुलिस हादसे की जांच जुट गई है। इस भयानक हादसे के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है।