टोयोटा ने जनवरी में सर्वाधिक बेची गाड़ियां , जानिए कितनी रही मासिक बिक्री

डीएन ब्यूरो

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत अधिक 24,609 इकाइयां बेचने के साथ अपनी अभी तक की सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर


नयी दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत अधिक 24,609 इकाइयां बेचने के साथ अपनी अभी तक की सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की।

कंपनी ने जनवरी 2022 में 12,835 गाड़ियां बेची थीं।

टोयोटा ने आलोच्य माह में घरेलू बाजार में 23,197 गाड़ियां बेचीं। कंपनी ने अर्बन क्रूजर हायरइडर की 1,412 इकाई का निर्यात भी किया।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, जानिए क्या बोले

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस, पुरानी कार कारोबार) साबरी मनोहर ने कहा, ‘‘ कंपनी की एमपीवी और एसयूवी कारें इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायरडर, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के प्रमुख योगदान के साथ हमारी सबसे बड़ी ताकत बनी हुई हैं।’’

यह भी पढ़ें: शराब के झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि कैमरी हाइब्रिड, ग्लैंजा, हाइलक्स, वेलफायर और द रूमियम ने भी कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है।










संबंधित समाचार