दुबई में अनियंत्रित टूरिस्ट बस सिग्‍नल से टकराई, 10 भारतीयों की मौत

डीएन ब्यूरो

दुबई में एक बस हादसा हो गया है। इस बस में कुल 31 सवारी मौजूद थे। ये बस ईद के अगले दिन गुरुवार को लोगों को लेकर ओमान से लौट रही थी। हादसे में 10 भारतीयों की भी मौत हो गई है।

दुर्घटनाग्रस्त बस
दुर्घटनाग्रस्त बस


नई दिल्ली: ईद के अगले दिन गुरुवार को दुबई में एक यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें  17 लोगों की मौत हो गई है उनमें से 10 लोग भारतीय थे। बस यात्रियों को लेकर ओमान से जा रही थी।

हादसा ड्राइवर के कंट्रोल खोने के कारण हुआ। अनियंत्रित बस मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से टकरा गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जिनका इलाज रशीद अस्पताल में चल रहा है। हादसे की खबर दुबई पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में आया नया संकट, इमरान खान की उड़ी नींद

पुलिस ने ट्वीट कर मरने वाले भारतीयों के नाम राजगोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अरकवेटिल, किरण जॉनी, वासुदेव, तिलकराम जवाहर ठाकुर बताए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इस बस में कई दूसरे देशों के लोग मौजूद थे, जो कि ईद की छुट्टी बिताकर ओमान से लौट रहे थे।










संबंधित समाचार