दुबई में अनियंत्रित टूरिस्ट बस सिग्नल से टकराई, 10 भारतीयों की मौत
दुबई में एक बस हादसा हो गया है। इस बस में कुल 31 सवारी मौजूद थे। ये बस ईद के अगले दिन गुरुवार को लोगों को लेकर ओमान से लौट रही थी। हादसे में 10 भारतीयों की भी मौत हो गई है।
नई दिल्ली: ईद के अगले दिन गुरुवार को दुबई में एक यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है उनमें से 10 लोग भारतीय थे। बस यात्रियों को लेकर ओमान से जा रही थी।
हादसा ड्राइवर के कंट्रोल खोने के कारण हुआ। अनियंत्रित बस मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से टकरा गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जिनका इलाज रशीद अस्पताल में चल रहा है। हादसे की खबर दुबई पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
यह भी पढ़ें |
देश के बाहर से हो रही आईपीएल की सट्टेबाजी
यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में आया नया संकट, इमरान खान की उड़ी नींद
2/2) The names of those who have passed away are: Mr. Rajagopalan, Mr. Feroz Khan Pathan, Mrs. Reshma Feroz Khan Pathan, Mr. Deepak Kumar, Mr. Jamaludeen Arakkaveettil, Mr. Kiran Johnny, Mr. Vasudev, Mr. Tilakram Jawahar Thakur.
यह भी पढ़ें | दुबई के 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
— India in Dubai (@cgidubai) June 6, 2019
पुलिस ने ट्वीट कर मरने वाले भारतीयों के नाम राजगोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अरकवेटिल, किरण जॉनी, वासुदेव, तिलकराम जवाहर ठाकुर बताए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इस बस में कई दूसरे देशों के लोग मौजूद थे, जो कि ईद की छुट्टी बिताकर ओमान से लौट रहे थे।