

टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिये बड़ी खुशखबरी है। बॉक्सिंग में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अब 4 अगस्त को मुकाबला होना है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक से भारत के बड़ी खुशखबरी है। बॉक्सिंग में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। स्टार भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन शिकस्त देकर यह मुकाबला जीता और भारत के नाम एक मेडल पर मुहर लगा दी।
भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित कर दिया है। उन्होंने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया। सेमीफाइनल में लवलीना का सामना बुधवार यानि 4 अगस्त को मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा।
लवलीना पहले ही रांउड में चीनी ताइपे की मुक्केबाज पर भारी पड़ीं। भारतीय बॉक्सर ने कुछ बेहतरीन राइट और लेफ्ट हुक जड़े। दूसरी ओर निएन चेन ने भी अटैक करने की कोशिश की, लेकिन लवलीना के डिफेंस का तोड़ नहीं ढूंढ पाई। पहले रांउड में तीन जजों ने लवलीना और दो जजों ने विपक्षी मुक्केबाज को बेहतर माना। इस तरह तवलीना बॉक्सिंग के सेमीफाइन में पहुंच गईं।