परतावल में ताड़ी व्यावसाई को मनबढ़ों ने जमकर पीटा, पीड़ित ने थाने पर लगाई न्याय की गुहार, जानिए पूरा मामला

नगर पंचायत परतावल बाजार में एक ताड़ी व्यावसाई को मनबढ़ों ने जमकर पीटा है। पीड़ित ने थाने पर न्याय की गुहार लगाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2024, 12:55 PM IST
google-preferred

श्यामदेउरवां (महराजगंज): श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल बाजार में एक ताड़ी व्यावसाई को मनबढ़ों ने जमकर पीटा है। पीड़ित विनोद कुमार जायसवाल पुत्र रामजी प्रसाद निवासी सिसवां बाजार थाना कोठीभार की परतावल में ताड़ी की लाइसेंसी दुकान है।

ताड़ी पीने को लेकर सूरज उर्फ लंबू, सतीश और मनीष पुत्र रुदल तथा विनय पुत्र राम अवतार निवासी नौरंगा परतावल कई लोगों के साथ दुकान पर आए। ताड़ी खरीदने को लेकर विवाद होने लगा।

सूरज उर्फ लंबू पुत्र रुदल, सतीश पुत्र रुदल, मनीष पुत्र रुदल, विनय पुत्र राम अवतार ने मिलकर दुकानदार विनोद को बुरी तरह से लात घुसों, लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

बीच बचाव करने आए पंकज मद्धेशिया को भी दबंगों ने मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।

इसकी शिकायत विनोद कुमार जायसवाल ने श्यामदेउरवां थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग की है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर श्यामदेउरवां धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दोनों पक्षों के मामला को शांत कराया तथा घायलों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया।

चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।