आज योगी आदित्यनाथ कांवड़ मार्ग का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, कर सकते हैं पुष्प वर्षा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 2 August 2024, 9:54 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी 11:20 बजे लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर राजकीय हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सावन शिवरात्रि पर कांवड़ियों की भारी भीड़ होती है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी आज कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। यातायात प्रतिबंध और कड़े कर दिए गए हैं। 

हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत के पुरा महादेव, मेरठ के औघड़नाथ मंदिर और गाजियाबाद जिले के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे। साथ ही वह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं।
 

Published : 
  • 2 August 2024, 9:54 AM IST

Advertisement
Advertisement