आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी महाराष्ट्र मामले की सुनवाई, फडणवीस-अजित पवार दिखाएंगे समर्थन पत्र

डीएन ब्यूरो

आज सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र को लेकर फिर से सुनवाई होने वाली है। रविवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से फ्लोर टेस्ट की मांग की गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फडणवीस-अजित पवार दिखाएंगे समर्थन पत्र
फडणवीस-अजित पवार दिखाएंगे समर्थन पत्र


मुंबईः महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के गठन को चुनौती देने वाली कांग्रेस, NCP और शिवसेना की याचिका को छुट्टी के दिन सुना था। पर कल किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट में दूसरे दिन भी मामले की सुनवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः अजित पवार के ट्वीट का शरद पवार ने दिया करारा जवाब 

आज शिवसेना की तरफ से अनिल देसाई, गजानन कार्तिकर, अरविंद सावंत सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी आज राज्यपाल को सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंप सकती हैं। ये पत्र अदालत में सुनवाई से पहले ही सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच अजित पवार ने किए ताबड़तोड़ Tweet, लिखा- मैं एनसीपी में...

वहीं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा की हमारे 52 विधायक वापस आ गए हैं, एक और विधायक हमारे संपर्क में हैं।










संबंधित समाचार