यूपी के बहराइच में रेलगाड़ी से कटकर टाइगर की दर्दनाक मौत

डीएन संवाददाता

'सेव टाइगर'.. बाघ संरक्षण की तमाम कवायदों के बीच उत्तर प्रदेश के बहराइट जिले में शनिवार तड़के एक मादा टाइगर के ट्रेन की चपेट में आने के बाद कटकर मौत हो गयी।

ट्रेन से कटने के बाद मृत पड़ा टाइगर
ट्रेन से कटने के बाद मृत पड़ा टाइगर


बहराइच: शनिवार की तड़के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में रेल लाइन पार कर रही दो साल की मादा टाइगर की तेज़ गति से आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना मैलानी-बहराइच रेल प्रखंड पर बिछिया रेलवे स्टेशन के निकट घटी। 

खबरों के मुताबिक बिछिया व कैलाशपुरी के बीच रेलवे के गेट नम्बर 95 के पास मैलानी से बहराइच जा रही रेल की चपेट में आ गयी। पटरी के दोनों तरफ पानी भरा होने के कारण मादा टाइगर रेल लाइन पार नहीं कर सकी। इस हादसे में उसका पैर कट गया। ट्रेन काफी दूर तक बाघ को घसीटते हुए ले गयी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम इत्यादि की कार्यवाही की।










संबंधित समाचार