Tiger Attack In Gujarat: तीन लोगों पर हमला करने के बाद पकड़ी गई शेरनी की इलाज के दौरान मौत

डीएन ब्यूरो

गुजरात के अमरेली जिले में तीन लोगों पर हमला करने के बाद पकड़ी गई एक शेरनी में तंत्रिका विकार के लक्षण नजर आए और एक बचाव केंद्र में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शेरनी की इलाज के दौरान मौत
शेरनी की इलाज के दौरान मौत


अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में तीन लोगों पर हमला करने के बाद पकड़ी गई एक शेरनी में 'तंत्रिका विकार' के लक्षण नजर आए और एक बचाव केंद्र में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शेरनी ने जिले के राजुला तालुका के ववेरा गांव में शुक्रवार को हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया था।

यह भी पढ़ें: कबूतरबाजी रैकेट में ईडी की गुजरात, दिल्ली में बड़ी कार्रवाई

जूनागढ़ की मुख्य वन संरक्षक आराधना साहू ने बताया कि लगभग चार-पांच साल की शेरनी को शुक्रवार रात काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया और बचाव केंद्र में भेज दिया गया।

साहू ने जानकारी दी कि शनिवार शाम इलाज के दौरान शेरनी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बागपत में खेतों की कंटीली तारों में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारअधिकारियों के मुताबिक, शेरनी ने शुक्रवार सुबह एक पुरुष और एक महिला को घायल कर दिया था और उसी शाम ववेरा गांव में भी एक अन्य व्यक्ति पर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के बाद, वन विभाग ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया था। कुछ घंटों तक चले इस अभियान के बाद शुक्रवार रात शेरनी को पकड़ा गया था।

वर्ष 2020 में आई एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में एशियाई शेरों की आबादी 2015 के 523 से लगभग 29 प्रतिशत बढ़कर पांच साल में 674 हो गई, जबकि शेरों का वितरण क्षेत्र 36 प्रतिशत बढ़ गया।

फरवरी 2023 में गुजरात विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में, राज्य के वन मंत्री मुलु बेरा ने कहा था कि राज्य में 2021 और 2022 में, दो वर्षों में विभिन्न कारणों से 240 शेरों की मौत हुई।










संबंधित समाचार