

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश के 13 जिलों में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। पूरी खबर..
लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में आंधी-तूफान जमकर तबाही मचा रहा है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश के 13 जिलों में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, अब तक 34 लोगों की मौत
मौसम विभाग ने जिन 13 जगहों के लिये आंधी-तूफान की चेतावनी दी है, उनमें उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल है।
यह भी पढ़ें: यूपी: तेज आंधी-तूफान के कहर से 39 लोगों की मौत, कई जख्मी
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी साथ ही कई लोग जख्मी भी हुए थे।
No related posts found.