यूपी: तेज आंधी-तूफान के कहर से 39 लोगों की मौत, कई जख्मी

यूपी में रविवार की शाम आए तेज-आंधी तूफान ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई, जिसमें 39 की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गये। पूरी खबर..

Updated : 14 May 2018, 10:46 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के विभिन्न हिस्सों में रविवार की शाम आयी भयंकर आंधी-तूफान के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और लोगों में भारी दहशत देखी गयी। आंधी-तूफान के कारण पूरे राज्य में 39 लोगों की मौत हो गई जबकि भारी संख्या में लोगों के जख्मी होने की खबर है। तेज आंधी-तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ उखड़ गये। इस दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह फेल रही।

यह भी पढ़ें: सावधान! यूपी में फिर कहर बरपा सकता है मौसम, 13-14 मई को तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका 

राज्य के राहत आयुक्त संजय कुमार ने आज सुबह रविवार शाम आये आंधी-तूफान के कारण 39 लोगों के मरने और 53 लोगों के घायल होने की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि मौसम के कहर के कारण प्रभावित लोगों को अगले 24 घंटों में उचित मुआवजा दिये जाने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

शनिवार को मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर सावधान रहने की हिदायत दी थी। विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और भारी ओलावृष्टि की भी आशंका जताई थी। मौसम विभाग की आशंका संभावना सच साबित हुई और राज्य में तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जबरदस्त कहर बरपा डाला। मौसम में बदलाव के बाद अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। आंधी-तूफान के कहर से कई जगह पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग गिर गए, जिससे लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सड़क पर पेड़ गिरने के कारण यातायात पूरी तरह ठप्प पड़ा रहा।

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान की वजह से आज दिल्ली, एनसीआर सहित कई जगह स्कूल बंद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश दिये कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराई जाए, साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार मुहैया हो, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। 

Published : 
  • 14 May 2018, 10:46 AM IST

Related News

No related posts found.