सावधान! यूपी में फिर कहर बरपा सकता है मौसम, 13-14 मई को तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में लोगों को एक बार फिर मौसम के बिगड़ते मिजाज से सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। पूरी खबर..

आदेश की प्रति
आदेश की प्रति


लखनऊ: मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर सावधान रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 13 और 14 मई को प्रदेश भर में आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई हैं।  

यह भी पढ़ें: यूपी में आंधी-तूफान ने फिर मचाया हाहाकार, 13 की मौत

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

उत्तर प्रदेश के सचिव एवं राहत आयुक्त संजय कुमार द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को इस बाबत जरूरी उपाय अपनाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 

गौरतलब है कि राज्य में गत दिनों भी आंधी-तूफ़ान ने दो बार भयंकर तबाही मचाई थी, जिस वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी,जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा रहा था। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, अचानक बाढ़ से बिगड़ सकते हैं हालात

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान की वजह से आज दिल्ली, एनसीआर सहित कई जगह स्कूल बंद

प्रदेश में आंधी-तूफान की वजह से लोगों के बीच एडवाइजरी जारी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने भी लोगो को हिदायत देते हुए कहा है कि लोग घर के अंदर ज्यादा से ज्यादा समय रहें और खुले में जाने से बचे। वहीं मौसम की जानकारी के लिए लगातार रेडियो और टीवी से जुड़े रहे।  










संबंधित समाचार