यूपी में आंधी-तूफान ने फिर मचाया हाहाकार, 13 की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफ़ान ने बुधवार को एक बार फिर से तबाही मचा दी है। आंधी-तूफ़ान की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: मौसम में अचानक बदलाव और इससे जानमाल के नुकसान का  सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार की शाम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आये आंधी-तूफान से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: सावधान! यूपी में और उग्र होकर कहर बरपा सकता है मौसम, 33 जिलों के लिये अलर्ट जारी

आगरा, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, कानपुर, अलीगढ़ समेत कई जगहों पर बुधवार को आंधी-तुफान ने कहर ढ़ाया है और लोगों को जान गंवानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि ज़्यादातर लोगों की मौतें कच्चे घरों की छतों के गिरने, बिजली के खंभे गिरने से हुई है। इस तुखान से कई पशुओं की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के कहर से यूपी में हाहाकार, 45 लोगों की मौत

कुछ दिनो पहले आंधी-तूफान ने यूपी के कई जिलों में भयंकर तबाही मचाई थी, इसमें अब तक लगभग 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 83 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। सबसे ज्यादा हाहाकार आगरा में देखने को मिला, जहां 35 से अधिक लोगों का मौत हो गयी। इसके अलावा भारी मात्रा में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।










संबंधित समाचार