DN Exclusive: सावधान! यूपी में और उग्र होकर कहर बरपा सकता है मौसम, 33 जिलों के लिये अलर्ट जारी

मौसम ने उग्र रूप धारण करते हुए आंधी-तूफान के साथ यूपी के कई जिलों में बुधवार की रात भयंकर तबाही मचाई, मौसम की यह उग्रता जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के 33 जिलों के लिये बड़ी चेतावनी जारी की है। पूरी खबर..

Updated : 3 May 2018, 5:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज और भी उग्र हो सकता है, इसलिये लोगों को कम से कम 5 मई तक सावधान रहने की हिदायत दी गयी है। यूपी के 33 जिलों में तेज आंधी-तूफान फिर अपना कहर बरपा सकता है। इसलिये शासन को पहले की ऐहतियाती कदम उठाने की चेतावनी जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के कहर से यूपी में हाहाकार, 45 लोगों की मौत

बुधवार देर रात आंधी-तूफान ने यूपी के कई जिलों में भयंकर तबाही मचाई थी, इसमें अब तक लगभग 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 83 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। सबसे ज्यादा हाहाकार आगरा में देखने को मिला, जहां 35 से अधिक लोगों का मौत हो गयी। इसके अलावा भारी मात्रा में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग ने इसमें जिन जिलों के लिये चेतावनी जारी की है, उसमें गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजिपुर, आंबेडकरनगर, एसकेनगर, कुशीनगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गौंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, खैरी, शाहजाहंपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरैली, बदांयू, अलीगढ़, ऐटा, महामाया नगर, मथुरा, जीबी नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत और बड़ौत शामिल है। 

Published : 
  • 3 May 2018, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.