आंधी-तूफान के कहर से यूपी में हाहाकार, 45 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान और अचानक आयी तेज बारिश से हाहाकार मच गया, मौसम के उग्र मिजाज के कारण पूरे यूपी में 45 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी भी हो गये हैं। पूरी खबर..

Updated : 3 May 2018, 12:14 PM IST
google-preferred

आगरा : उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान से हाहाकार मच गया। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई जिससे पूरे यूपी में 45 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग 38 लोग जख्मी भी हो गये हैं।  यूपी सरकार ने आंधी-तूफान के कारण हुई मौतों की पुष्टि की है। 

आंधी-तूफान ने यूपी में भारी तबाही मचाई। बुधवार की रात को तेज आंधी-तुफान के साथ बारिश हुई, जिससे जव-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। इसके साथ ही सड़कों पर कई विशालकाय पेड़ के गिर जाने से यातायात पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। 

इस घटना के बाद डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि आगरा में आया यह तुफान 132 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से था, जिसकी वजह से यहां सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई। 

Published : 
  • 3 May 2018, 12:14 PM IST

Related News

No related posts found.